बॉलीवुड के बाबा यानि संजय दत्त आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. अब जब संजू बाबा का बर्थडे हो तो सेलिब्रेशन होना तो लाज़मी-सी बात हैं ऐसे में संजू बाबा के बर्थडे के एक दिन पहले ही यानि 28 जुलाई की शाम से ही बर्थडे सेलिब्रेशन होना शुरू हो गया था.
मुंबई में बॉलीवुड के खलनायक का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ जिसमे कई स्टार्स शामिल हुए. इस पार्टी में संजय दत्त की तीसरी पति मान्यता दत्त ने ब्लैक कलर का वन पीस ड्रेस पहना था जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं. मान्यता के ब्लैक लुक ने तो इस पार्टी की शान बढ़ा दी थी.
वैसे संजय दत्त इस बार दुगना सेलिब्रेशन करेंगे क्योकि उनकी फिल्म संजू ने भी शानदार कमाई अपने नाम कर ली हैं. संजू बायोपिक ने अब तक 337 करोड़ की कमाई पार कर ली हैं. वहीं दूसरी ओर संजय दत्त की फिल्म ‘साहेब बीवी गैंग्स्र 3’ भी रिलीज़ हुई है.
संजय दत्त के बर्थडे पर उनकी बेटी त्रिशला दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी किया है जिसमें त्रिशला ने पापा संजय दत्त के साथ एक फोटो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि- Birthday Daddy Dukes @duttsanjay #teamleo #birthdayboy
आपको बता दें संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी, संजू बाबा के दोस्त परेश और एक्टर आर माधवन, चंकी पांडे, अमृता अरोड़ा सहित और भी लोग शामिल थे. संजय दत्त और मान्यता दोनों ही ब्लैक लुक में साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे. सोशल मीडिया पर संजय दत्त के बर्थडे के फोटो वायरल हो रहे है.