बारिश में भीगने की वजह से अगर आपके मोजे गीले हो गए हैं तो यकीनन आपका बैचेन होना लाजमी है।ऐसी हालत में हर समय आपका मन करेगा कि आप कब अपने गीले मोजे उतार फेंके। लेकिन अगर आप गीले मोजे पहनने के इन लाजवाब फायदों के बारे में जान जाएंगे तो उन्हें उतारने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। जानिए दिलचस्प वजह…
आपको बुखार हो या फिर जुकाम की परेशानी गीले सॉक्स के ये अनोखे उपाय देंगे आपको इंसेंट राहत।
पेट की समस्या
पेट की समस्या से अगर आप भी हमेशा परेशान रहते हो तो पानी में काले जीरे के साथ सौंफ मिलाकर 10 मिनट के लिए उबाल लें। इस पानी में सॉक्स को भीगाकर पहन लें। आपके बार-बार पेट खराब होने की समस्या छूमंतर हो जाएगी।
बुखार
अगर घर में किसी को तेज बुखार चढ़ा हुआ हो तो उसे सिरके वाले पानी में सॉक्स भीगा दें। सॉक्स से अतिरिक्त पानी उसे निचोड़ कर निकालने के बाद रोगी को मोजे पहना दें। बुखार जल्द ठीक हो जाएगा।
जुकाम
अगर आपको अक्सर जुकाम रहता है तो दूध में एक चम्मच शहद और प्याज का रस मिलाकर इसमें मोजे भीगाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। इसके बाद इसे निचोड़कर पहन लें।