भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई की है। इस एयरस्ट्राइक के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश और शहीदों के परिजन जो चाहते थे, वह सेना ने पूरा किया। राय ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना हमेशा दुश्मनों को मात देती रही है और जहां भी खड़ी हुई है, वहां मजबूती से काम किया है।
राफेल पर नींबू-मिर्च लगाने का जिक्र
अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान पर किए गए नींबू-मिर्च के विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राफेल पर नींबू-मिर्च रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लगाया था जब यह विमान फ्रांस से भारत आया था। मैंने केवल उनके कार्य को दोहराया था।” अजय राय ने यह भी कहा कि उनका मकसद यह था कि राफेल का उपयोग केवल धार्मिक प्रतीकों के रूप में न किया जाए, बल्कि सेना उसे सही समय पर इस्तेमाल करे। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज राफेल का उपयोग सही तरीके से हुआ है और इसके लिए वह सेना को बधाई देते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष का रुख
अजय राय ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रहित में खड़े हैं और देश की सुरक्षा को लेकर कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, “चाहे लोग मुझे कितना भी ट्रोल करें, फर्क नहीं पड़ता। जब देश की बात आती है, तो हम हमेशा राष्ट्र के साथ खड़े रहते हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन के दौरान जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के मुख्य ठिकाने तबाह कर दिए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्जनों आतंकवादी इस कार्रवाई में मारे गए हैं। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद की, जिसमें यूपी के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी हत्या कर दी गई थी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					