KAUSHAMBI। यूपी के कौशांबी में अवैध संबंधों के चलते बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया, जबकि पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार की रात बेटा अपनी सौतेली मां के साथ बेड पर सो रहा था। पिता उस समय नीचे जमीन पर सो रहा था।
पैरों तले खिसक गई जमीन
रात को अचानक पलंग हिलने लगा तो पिता ने सोचा कि भूकंप आया होगा। जब उसने उठकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसका बेटा अपनी सौतने मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था।

ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह कुसुम और चंद्रपाल में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तभी बेटा ब्रिजेश घर पंहुचा, बेटे को देख चंद्रपाल गुस्सा हो गया और पत्नी कुसुम और बेटे ब्रिजेश के बीच अवैध संबंध होने की बात कहकर गाली गलौच करने लगा।
पिता चंद्रपाल के आरोपों से नाराज बेटे ने पास रखे डंडे से पिता के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे चंद्रपाल जमीन पर खून से लथपथ होकर तड़पने लगा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
मौके से फरार हुआ आरोपी
चंद्र पाल को मौत की आगोश में देख ब्रिजेश मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना पर चरवा पुलिस समेत कौशांबी पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features