रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है.दूर-दूर से श्रद्धालु रामलला के भव्य मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे है.भगवान की एक झलक पाने के लिए बिल्कुल व्याकुल रहते हैं, पर भगवान के दर्शन प्राप्त होने के बाद खुशी से निकलते है.
इसी कड़ी में आज रामलला के दर्शन करने मंत्री और विधायक जाएंगे.परिवहन विभाग की बसों से अयोध्या आज जाएंगे.विधान भवन से शुरू अयोध्या धाम की यात्रा होगी. सुबह 9 बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. आज सुबह 11.30 बजे काफिला अयोध्या पहुंचेगा.दोपहर 12.30 बजे तक हनुमानगढ़ी में पूजा करेंगे.हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद रामलला के दर्शन करेंगे.
इसके बाद 3.15 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.सीएम योगी और दोनों डिप्टी CM साथ मौजूद रहेंगे.विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अयोध्या जाएंगे.RLD के सभी विधायक भी रामलला के दर्शन करेंगे.
इसी के साथ ये भी बता दें कि अयोध्या में दर्शन करने वालों की लंबी लाइनें लगी है.लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे है.रामलला के दर्शन के लिए लोग अयोध्या पहुंच रहे है|
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features