जिला जज, डीएम और एसपी ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान मॉनीटरिंग सेल की बैठक पर जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कैदियों और बंदियों को सुबह काढा देने पर जेल अधीक्षक की सराहना की। जिला जज अनूप कुमार गोयल, डीएम शुभ्रा सक्सेना, एसपी स्वप्निल ममगाई ने बारी-बारी से सभी बैरकों का निरीक्षण किया। इस दौरान कैदियों और बंदियों की परेड भी कराई गई। कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी परखी गई।
कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को जेल प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया। इसमें बताया गया कि जो भी कैदी या बंदी इस दौरान जेल लाए जा रहे हैं, उन्हें पहले सर्किल के बाहर बनी बैरक में 14 दिन रखा जाता है। फिर सर्किल के भीतर बनी विशेष बैरक में 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाता है। फिर कोविड टेस्ट के बाद ही उनको दूसरी बैरकों में भेजा जाता है। जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदियों को सुबह आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाया गया काढ़ा उपलब्ध कराया जाता है।
जेल प्रशासन की तैयारियों से न्यायिक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी संतुष्ट दिखे। इस दौरान एडीएम राम अभिलाष, एएसपी नित्यानंद राय, अमेठी के एडीएम और एएसपी भी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिला जज की त्रैमासिक और डीएम-एसपी की मासिक निरीक्षण की प्रक्रिया थी। अमेठी के दो अधिकारी भी आए थे। जेल में सारी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। कोरोना को लेकर विशेष दिशानिर्देश मिले हैं, उन पर अमल किया जाएगा।