राहुल गांधी का एक दिवसीय रायबरेली दौरा आज, ‘दिशा’ की बैठक में पहली बार लेंगे हिस्सा…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को यानी आज (5 नवंबर) अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रथम ‘दिशा’ की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिलाविकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में पहली बार भागीदारी करेंगे। गौरतलब है कि इसके पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी इन बैठकों में भाग लेती थी।

रायबरेली में प्रथम ‘दिशा’ की बैठक में पहली बार प्रतिभाग करेंगे राहुल गांधी
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार यह बैठक एक लंबे अंतराल के बाद क्रियान्वयित हो रही है। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठकें, जिले के विकास के लिए आयोजित की जाती हैं। इन बैठकों में जिले के विकास से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाती है। दिशा की बैठकों की अध्यक्षता जिले के संबंधित सांसद करते हैं। रायबरेली से प्रथम बार अपनी मां सोनिया गांधी की सीट से सांसद चुने गए राहुल मंगलवार को सुबह करीब 8:15 पर दिल्ली से उड़ान भर कर लखनऊ पहुंचेंगे उसके बाद वह वहां से सीधे रायबरेली आएंगे, वहां से करीब 10:45 पर डिग्री कालेज चौराहे शहीद चौक पर पहुंचने का कार्यक्रम है। जहां उनके द्वारा नवनिर्मित चौराहे का नगरपालिका के सौजन्य से उद्घाटन होगा। इस बार नगरपालिका की सीट कांग्रेस के पाले में आई थी।

विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे राहुल गांधी
आपको बता दें कि डिग्री कालेज चौराहे से करीब 11:10 पर उनका कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में पहुंचने का कार्यक्रम है। पुन: उनके द्वारा सुबह 11:15 से 11:30 पर पीएमजीएसवाई रोड्स का उद्घाटन का कार्यक्रम है। राहुल 11:30 से 2:30 दोपहर तक बचत भवन में दिशा की बैठक में सहभागिता करेंगे। उसके बाद वह 2:50 दोपहर को फुरसतगंज हवाई अड्डे से वापस प्रस्थान कर जाएंगे। दिशा की बैठक अमूमन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय, प्रगति व विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाती है। जिसमें बिजली पानी सड़के व स्वास्थ्य आदि प्रमुख है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com