रुपये में पिछले कुछ वक्त से चल रही भारी गिरावट का दौर आज भी जारी है. गुरुवार को एक बार फिर रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ खुला है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले 70.25 के स्तर पर शुरुआत की. यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
तुर्की में जारी आर्थिक संकट लगातार रुपये पर गहराता जा रहा है. इसके साथ ही मजबूत होते डॉलर ने रुपये को और भी कमजोर कर दिया है. गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शुरुआती कारोबार में रुपया और गिर गया है. यह फिलहाल 42 पैसे की गिरावट के साथ 70.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले रुपये ने मंगलवार को 70 का आंकड़ा पार किया था. यह पहली बार था जब रुपया इस स्तर को पार कर गया. यह एक डॉलर के मुकाबले 70.09 के स्तर पर खुला था.
तुर्की आर्थिक संकट जिम्मेदार:
तुर्की की अर्थव्यवस्था काफी बुरे दौर से गुजर रही है. तुर्की का वित्तीय घाटा काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसके अलावा इस देश का फॉरेन रिजर्व भी घट रहा है. इसके चलते यहां की मुद्रा लिरा डॉलर के मुकाबले काफी ज्यादा टूट गई है.
इस साल अब तक यह करंसी 45 फीसदी तक गिर चुकी है. तुर्की की मुद्रा लिरा तब और टूट गई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में तुर्की स्टील और एल्यूमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने की घोषणा की.
इसके अलावा डॉलर की डिमांड बढ़ने से भी रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है. इस साल अब तक रुपये में 9 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. अगस्त महीने की बात करें, तो इस दौरान यह 2 फीसदी तक नीचे आया है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					