कोरोना का संकट रूस में भी बना हुआ है। यहां पर पिछले 24 घंटे में 8,984 संक्रमित मामलों के साथ 134 लोगों की मौत दर्ज हुई है। बता दें कि इस वक्त इस महामारी से वैश्विक स्तर पर लाख के करीब लोगों की मौत हो गई है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख से ज्यादा पहुंच गया है। अब रूस में संक्रमित मामलों की संख्या 458,689 तक पहुंच गई है। वहीं मरनेवालों का आंकड़ा 5,725 पहुंच गया है।
पूरी दुनिया में सबसे कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा यूएस प्रभावित है। अकेले वहां पर मरनेवालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है वहीं दुसरे नंबर ब्राजील और तीसने नंबर पर रूस है। इसके बाद इटली और स्पेन जैसे देश सबसे ज्यादा इस वायरस से प्रभावित है।
चीन के वुहान से फैले इस वायरस का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वायरस की रोकथाम के लिए सभी देश अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। 200 से ज्यादा देश इस वायरस से प्रभावित है, लेकिन इस बीमारी का इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में इससे बचने के लिए लगभग प्रत्येक प्रभावित देश ने अपने यहां पर लॉकडाउन भी लगाया। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देश-विदेश में लोग फंस गए है। ऐसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव कोशिश की गई।