लखनऊ-मेरठ वंदे भारत ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है। अब यह ट्रेन अयोध्या के रास्ते वाराणसी तक जाएगी। इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस वाया अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेगी। रेलवे ने ट्रेन का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है। चलने की तारीख की जल्द घोषणा की जाएगी।
वंदे भारत का वाराणसी तक विस्तार होने से मेरठ समेत अन्य जनपद के यात्रियों को अयोध्या और वाराणसी दोनों तीर्थ स्थलों तक सीधी ट्रेन मिल गई है। इसके चलने से श्रद्धालुओं के साथ व्यापारियों, कारोबारियों और उद्यमियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
इसी साल 31 अगस्त को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था। मेरठ के निवासी इस ट्रेन को वाराणसी तक चलाने की मांग कर रहे थे। अयोध्या के लिए भी ट्रेन की मांग की जा रही है। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन को वाया अयोध्या होकर वाराणसी तक चलाने की मांग की थी। मेरठ-लखनऊ के बीच ट्रेन को यात्री भी कम मिल रहे हैं। इन सबको देखते हुए रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को रेलवे ने वाया अयोध्या होकर वाराणसी तक चलाने की घोषणा कर दी है। रेलवे ने समय सारणी भी जारी कर दी है।
12 घंटे में पहुंचेगी वाराणसी
वंदे भारत एक्सप्रेस 12 घंटे में मेरठ से वाराणसी पहुंचेगी। मेरठ से सुबह साढ़े छह बजे चलकर ट्रेन शाम छह बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार वाराणसी से सुबह नौ बजे चलकर रात नौ बजे मेरठ आएगी। दूरी अधिक होने के कारण इस ट्रेन के दो रैक चलेंगे।
काफी समय से हो रही थी मांग
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाया अयोध्या होकर वाराणसी तक किया गया है। काफी मांग इसकी हो रही थी। टाइम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जल्द ही इसके चलने की घोषणा की जाएगी। – हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
समय सारणी हुई जारी
22490 मेरठ सिटी-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
मेरठ सिटी सुबह – 6:35 बजे
मुरादाबाद -8:35/8:40 बजे
बरेली 9:56/9:58 बजे
लखनऊ-दोपहर 1:45 बजे/1:55 बजे
अयोध्या- शाम 3:53/3:55 बजे
वाराणसी- शाम 6:25 बजे
22489 वाराणसी -मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी- सुबह 9:10 बजे
अयोध्या- सुबह 11:40 बजे/11:42 बजे
लखनऊ- दोपहर 1:40 बजे/1:50 बजे
बरेली-शाम 5:15/1:17 बजे
मुरादाबाद- शाम 6:50/6:55 बजे
मेरठ सिटी रात -09:05 बजे
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					