लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। राजनाथ नामांकन करने के लिए रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे।
इसके बाद राजनाथ सिंह भव्य पार्टी रथ पर सवार होकर विशाल जनसमूह के साथ कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे। वह वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन करेगे।
ओपी श्रीवास्तव 26 को भरेंगे नामांकन पर्चा
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की चुनावी प्रक्रिया के पहले दिन 26 अप्रैल को लखनऊ पूर्व विधान सीट के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन करेंगे। प्रवक्ता प्रवीण गर्ग के मुताबिक ओपी श्रीवास्तव का नामांकन काफिला भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेगा। इस काफिले में पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक शिरकत करेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features