लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले साल बीटेक के सभी कोर्सेज की फीस 80 हजार रुपये सालाना रखी है। इसमें एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, प्रयोगात्मक शुल्क समेत अन्य सभी मद शामिल हैं।
सोमवार से शुरू होने वाली एकेटीयू की यूपीएसईई की काउंसलिंग के माध्यम से बीटेक में दाखिला दिया जाएगा।
विवि ने अपनी वेबसाइट पर सालाना फीस का ब्यौरा अपलोड कर दिया है। सभी पांचों कोर्सेज के पहले वर्ष में छात्र को 1000 रुपये बतौर एडमिशन फीस, एन्रोलमेंट फीस 1000 रुपये और कॉशन मनी 5 हजार रुपये जमा करना होगा। यह चार वर्ष में एक बार ही लिया जाएगा।
इसके अलावा 55 हजार रुपये ट्यूशन फीस, 5 हजार रुपये स्टूडेंट वेलफेयर व डेवलपमेंट फीस, 6 हजार रुपये परीक्षा फीस और यूजर चार्जेज 7 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इस तरह छात्रों को पहले वर्ष में कुल 80 हजार रुपये एकमुश्त फीस जमा करनी होगी।
एससी व एसटी वर्ग के छात्रों को मिलेगी बड़ी छूट