लखनऊ विश्वविद्यालय
कुलसचिव श्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् स्नातक अन्तिम वर्ष के समस्त दिव्यांग विद्यार्थी एवं परास्नातक पाठ्यक्रम के समस्त दिव्यांग विद्यार्थी दिनांक 11 जनवरी, 2021 तक छात्रावासों में निवास करने हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ केवल आॅनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हंै। महिला छात्रावास पंजीकरण हेतु हऋकेउदतन/केउदतनण्ंबण्पद तथा पुरूष छात्रावास हेतु इऋकेउदतन/केउदतनण्ंबण्पद पर आॅनलाइन आवेदन करना होगा।
महिला व पुरूष छात्रावासों में पूर्व से आवासित/पंजीकृत अन्तिम वर्ष के स्नातक एवं परास्नातक दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रावास प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ कोविड-19 शपथ/सहमति पत्र (विद्यार्थियों व उनके माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित), विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम शुल्क चालान की रसीद, छात्रावास शुल्क चालान की छायाप्रति (2019-20), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेजों को आॅनलाइन संलग्न करना अनिवार्य होगा।
इसी प्रकार विश्वविद्यालय में नव-प्रवेशित परास्नातक दिव्यांग विद्यार्थीयों को छात्रावास प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ विश्वविद्यालय शुल्क चालान की छायाप्रति 2020-21, कोविड-19 शपथ/सहमति पत्र (विद्यार्थियों व उनके माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेजों को आॅनलाइन संलग्न करना अनिवार्य होगा। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features