लगातार पांच घंटे तक हुई बारिश के चलते अंडरब्रिज में फंसी बस व ट्रक, पीठ पर बैठाकर बाहर निकाले गए यात्री

रविवार देर शाम से शुरू हुई बारिश पांच घंटे तक लगातार होती रही, जिसके कारण कई जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इटावा-मैनपुरी मार्ग पर मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज पर आधी रात्रि के बाद कानपुर के फजलगंज डिपो की रोडवेज बस पानी में फंस गई, जिसके कारण बस में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पहुंचकर बस यात्रियों को पीठ पर बैठाकर बाहर निकाल लिया।

पानी में फंसी बस बंद हुआ इंजन : यही हाल आगरा से बनारस जा रही एक निजी बस का हुआ। पानी में बस फंस गई और उसका इंजन बंद हो गया। 35 यात्रियों को मुश्किल से बाहर निकाला गया। दो घंटे बाद पुलिस ने क्रेन मंगाकर बसों को खिंचवाया और एक साइड में खड़ा कराया। यहीं पर एक ट्रक भी फंस गया और एक टैंपो भी फंस गया, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

jagran

आठ फीट तक भरा पानी : टेंपो को महिला सिपाहियों ने पानी में घुसकर बाहर निकाला। पानी आठ से दस फीट तक होने के कारण पुलिस ने दोनों तरफ यातायात रोक दिया था जो सुबह तक रुका रहा। सुबह नौ बजे पानी का लेबल कम हो गया था। पंप से पानी को निकाले जाने के बाद यातायात चालू हो गया। वहीं जलभराव के नजारे बारिश के कारण शहर के अन्य स्थानों पर भी देखने को मिले। जिला अस्पताल में पानी भर जाने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों को रात में अस्पताल से बाहर आने में काफी दिक्कत हुई। एंबुलेंस भी अस्पताल में अंदर नहीं पहुंच पायी। प्रधान डाकघर में भी पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के लाइन पार क्षेत्र में भी रामनगर, विजय व फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में पानी भर गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com