जमाने के साथ साथ फैशन के रंग ढ़ग में भी बदलाव आ गया है आजकल युवाओं में टैटू का एक नया ट्रेंड चल गया है जिसके लिए वो इतने दीवाने हो सकते हैं वो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:> निर्भया केस: प्रियंका चोपड़ा ने लेटर लिख कर कहा ‘आखिर सच जीत ही गया’
आजकल की युवा पीढ़ी में यह चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि समझ नहीं आता कि इसे पागलपन कहें या इनकी बेवकूफियां। तो आइए जानते हैं इनकी टैटू के प्रति दीवानगी के बारे में।
शरीर के पिछले हिस्से में बना टैटू देखने वाले की आँखे थमी रह जायेंगी। इसके टैटू में औरतों के चित्र, सितारे, घड़ियाँ और भी बहुत कुछ है जो कोई संदेश देना चाहते है।
आज सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की की टैटू के प्रति दिवानगी को हम दिखाना चाहते हैं। ये लड़की टैटू को लेकर इतनी दिवानी है कि क्या बताएं।
आप इस वीडियो में देखेंगे कि ये खुबसूरत हसीना के शरीर के कुछ ऐसे हिस्सों पर टैटू बनवा रही जिसे देखकर आपकी आंखें भी फटी रह जाएंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features