लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के सात सदस्यों की कुल संपत्तियों की रिपोर्ट ईडी ने मांगी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के सात सदस्यों, करीबी भोला यादव और चार कंपनियों की कुल संपत्तियों की रिपोर्ट ईडी ने मांगी है।

ईडी के पत्र पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बिहार के सभी जिला अवर निबंधक एवं अवर निबंधकों को लालू परिवार की संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। सहायक निबंधन महानिरीक्षक ने सभी जिलों को इस आशय का पत्र भेजा है।

प्रवर्तन निदेशालय, आंचलिक कार्यालय, दिल्ली के सहायक निदेशक अंकुर तिवारी द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के महानिरीक्षक को पत्र भेजा गया है।

ईडी ने इन कंपनियों की संप‍त्ति की रिपोर्ट मांगी

ईडी द्वारा जिन चार कंपनियों की संपत्ति की रिपोर्ट मांगी गई है, इनमें फेयरग्लो होल्डि‍ंग्स कंपनी के दो पैन नंबर जारी किए गए हैं।

ईडी ने सात सेल डीड के बारे में भी विस्तृत जानकारी मांगी है। इसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नाम है। एक मीसा भारती, दो हेमा और एक एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड पर है।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है ईडी

इस पत्र में लिखा है कि ईडी ‘नौकरी के लिए जमीन’ घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है। जांच में कुछ अचल संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। इन संपत्तियों के बेचे जाने, ट्रांसफर करने, लीज पर देने आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

इसके अलावा लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव, पुत्रियां मीसा भारती, हेमा यादव, रागिनी यादव, चंदा यादव एवं परिवार के करीबी रहे भोला यादव की संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है।

इसके अलावा चार कंपनियों एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड और फेयरग्लो होल्डि‍ंग्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति का ब्योरा मांगा गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com