बिहार. लाल बत्ती बैन होने की ख़बर से बिहार के राजनीतिक गलियारों मे शोक की लहर दौड़ गयी है। सभी पुराने नेता अपने-अपने समय को याद कर रहे हैं। वहीं, कुछ शातिर नेता, लाल बत्ती प्रयोग करने के नये-नये तरीके ढूँढ रहे हैं। इसमें नया नाम जुड़ा है आरजेडी के एक बाहुबली विधायक का! उन्होंने लाल बत्ती का तोड़ ढूँढ निकाला है, जिससे साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे!
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि नेता जी ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से एक खास ऑर्डर पर ऐसा कुर्ता-पायजामा बनवाया है, जिसमें लाल एलईडी लाइट्स की कढ़ाई की गयी है। सिर्फ़ एक बटन दबाते ही ये लाल लाइटें जलना-बुझाना शुरू कर देंगी और पायजामे में पीछे लगा एक मिनी सायरन तेज़ी मे बज उठेगा। जानिए कैसे CARS24 देता है आपकी पुरानी गाड़ी का सबसे अच्छी कीमत विदेश यात्रा पर जा रहे हैं?
आप सुरक्षित हैं? विकल्प अभी देखिए जानिए क्यों लाखों लोग CARS24 को गाड़ी बेचते हैं “हम जनता का नेता हूँ। लाल बत्ती हमरा जन्मसिद्ध अधिकार है। अब ससुरा हम तो हर रैली मे इहे कुर्ता पहनेगे! एकदम चकाचक लाल और इसका सायरन भी फस क्लास है। जब इसको पहन के निकलेंगे तब लोटेगा सबकी छाती पर साँप! अब देखते हैं ऊ मोदीया कैसे उतारता है हमरा लाल बत्ती! अब क्या नंगा करेगा हमको?” -नेताजी ने रजनीगंधा थूक कर गुस्से से कहा।
इस बीच, नेता जी की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी है कि इस कुर्ते को रात में पहनकर ना निकलें वरना ‘मुँहनोचवा’ समझ कर कुटाई भी हो सकती है। वहीं, नेता जी की पत्नी और उभरती महिला नेत्री ने हमारे संवाददाता को बुलाकर कर पूछा कि “लाल रंग का कौन से शेड बंद हुआ है और क्या पर्पल बत्ती अभी चालू है?” जिसे सुनकर हमारे संवाददाता ने तुरंत पतली गली पकड़ ली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features