लेंसकार्ट के शेयरों का क्या करें, बेचें या और खरीदें?
लेंसकार्ट के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशक लिस्टिंग से खुश नहीं हुए और इसके बाद भी इस स्टॉक ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया। ऐसे में शेयरों के भविष्य को लेकर शेयरधारक परेशान हैं। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया ने लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है, और इसे खरीदने की सलाह दी है। दरअसल,जेफ़रीज़ को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भारत में लेंसकार्ट का बिजनेस अच्छा रहेगा। वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 28 के बीच लेंसकार्ट के एडजस्टेड EBITDA को 50 प्रतिशत से ज्यादा CAGR पर जाने की संभावना है।
लेंसकार्ट के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 402 रुपये से नीचे 3 फीसदी के नुकसान के साथ 390 रुपये पर हुई। इसके बाद कंपनी के शेयरों ने 438 रुपये का हाई लगाया और फिलहाल इंट्रा डे में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 424 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
लेंसकार्ट के शेयरों पर टारगेट
जेफरीज इंडिया ने लेंसकार्ट के शेयरों पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस से 23 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि बुल केस सेनेरियो में यह शेयर 560 रुपये तक पहुंच सकता है।
लेंसकार्ट पर क्यों बुलिश ब्रोकरेज
लेंसकार्ट के वैल्युएशन को लेकर काफी आलोचना हुई थी। इस प ब्रोकरेज का तर्क है कि लेंसकार्ट के मूल्यांकन को उसके बाज़ार नेतृत्व और अवसरों के पैमाने के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारत की सबसे बड़ी तकनीक-आधारित आईवियर रिटेलर, लेंसकार्ट, देश के लगभग 9 अरब डॉलर के आईवियर बाज़ार में सिर्फ़ 5 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है, जिससे विस्तार की काफ़ी गुंजाइश है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features