लॉन्च से पहले Amazon पर 5,698 रुपये में लिस्ट हुआ ये नया फोन

Lava Bold N1 Lite जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी की ओर से किसी आधिकारिक ऐलान से पहले ही ये हैंडसेट एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया है। ये Lava Bold N1 सीरीज का नया एडिशन हो सकता है, जिसमें फिलहाल Lava Bold N1 और Lava Bold N1 Pro मॉडल शामिल हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग Lava Bold N1 Lite 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा।

Lava Bold N1 Lite की भारत में संभावित कीमत
Amazon पर Lava Bold N1 Lite की लिस्टिंग दिखाई दे रही है, जिसकी कीमत 6,699 रुपये दी गई है। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट इस पर फिलहाल डिस्काउंट दे रही है और ये फोन 5,698 रुपये की कम कीमत पर रिटेल हो रहा है।

स्मार्टफोन की लिस्टिंग के मुताबिक ये दो कलर ऑप्शन में आएगा- क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल गोल्ड। फिलहाल Amazon पर इसका एक ही वेरिएंट दिख रहा है और किसी दूसरे RAM या स्टोरेज वेरिएंट का जिक्र नहीं है।

Lava Bold N1 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के मुताबिक, Lava Bold N1 Lite में 6.75-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन होगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269 PPI पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। पैनल में फ्रंट सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट होगा। हैंडसेट के डायमेंशन 165.0 x 76.0 x 9.0mm बताए गए हैं और इसका वजन 193 ग्राम है।

Lava Bold N1 Lite को एक अनस्पेसिफाइड UniSoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। RAM को वर्चुअली बढ़ाकर 6GB तक किया जा सकता है। फोन Android 15 पर रन करता है।

लिस्टिंग के मुताबिक, फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एक अनस्पेसिफाइड सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये फोन 1080p रेजोल्यूशन पर 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा।

सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन सपोर्ट है। इसमें Anonymous Call Recording फीचर भी मिलेगा, जिसे कंपनी स्मार्ट प्रोटेक्शन फीचर के तहत सेफ बातचीत के लिए बताती है। Lava Bold N1 Lite में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

ये फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा, जो धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षा देता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com