अगर आप भी अपना टूथब्रश बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Unico स्मार्ट ब्रश आपकी च्वाइस हो सकती है, क्योंकि यह स्मार्ट ब्रश सिर्फ 3 सेकेंड में दांतों को अच्छे से साफ कर सकता है। यह ब्रश देखने में एथलिट के माउथ गार्ड की तरह ही है।
Idea लाया नया 84 दिनों वाला प्लान, जियो और एयरटेल से होगी टक्कर
ऐसे करता है यह ब्रश
इस खास ब्रश के पावर यूनिट में आपको थोड़ा से टूथपेस्ट डालना होगा और उसके बाद सर्कुलर मोशन वाशिंग प्रोसेसर को ऑन करना होगा। अब आपको 3 सेकेंड तक का इंतजार करना होगा और फिर ब्रश को घूमाना होगा। इसके बाद आपके दांत चकाचक हो जाएंगे।
इस डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि पारंपरिक ब्रश करने में समय काफी बर्बाद होता है जो कि इस डिवाइस के साथ नहीं होगा। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से टूथपेस्ट की भी बचत होगी। इस डिवाइस की कीमत 7,608 रुपये है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features