लौकी जिसके नाम सुनने भर से सभी का पेट अपने आप ही भर जाता है. लौकी की सब्जी अगर बनी हो तो सभी खाना खाने में हिचकिचाते हैं या खाना खाने से बचते हैं. बच्चे हो या बड़े लौकी खाना पसंद नहीं करते. तो क्यों न आप कुछ अलग तरह से लौकी की सब्जी बनायें ताकि सभी आपकी इस सब्जी को उंगलियां चाँट – चाँट कर खाएं.
यह भी पढ़े: गठिया दर्द से आराम दिलाता है बर्फ का एक टुकड़ा,जानिये लाभ
सामग्री –
लौकी – 150 ग्राम, घी – दो बड़े चम्मच, जीरा – एक छोटा चम्मच, काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच, दूध – 150 ग्राम, नमक – स्वादानुसार, लौंग, हरी इलायची-चार (पीसी हुई), हींग – चुटकी भर, मुनक्का – 20, काजू टुकड़ी घी में तली हुई – 20, गरम मसाला पाउडर – 1/4 चम्मच, अदरक का पेस्ट – 1/2 छोटा चम्मच, हरा धनिया – थोड़ा सा, क्रीम-एक बड़ा चम्मच.
बनाने की विधि –
लौकी को छीलकर गोल-गोल टुकड़े कर लें. कड़ाही में घी गरम कर उसमें इलायची दाने, लौंग, हींग, जीरा, अदरक का पेस्ट डालकर पका लें. लौकी के टुकड़े डालकर थोड़ा सा और पका लें. अब दूध डालकर उसे इतना पकाएं कि दूध रबड़ी जैसा गाढ़ा हो जाए. बाकी सभी सामग्री डालकर कुछ समय और पका लें. हरे धनिए, मेवा एवं क्रीम से सजाकर गरमा-गरम लौकी रोटी या परांठे के साथ परोसें.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features