बेन स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. इंग्लैंड की टीम रविवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उतरेगी. स्टोक्स आखिरी बार 24 सितंबर 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल वनडे में उतरे थे. आईपीएल नीलामी में इस इंग्लिश ऑलराउंडर को राजस्थान रॉयल्स ने सर्वाधिक 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
इस स्टार हरफनमौला खिलाड़ी को पिछले साल सितंबर में नाइटक्लब के बाहर हुई घटना के बाद से टीम में नहीं लिया गया था. ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में उन्हें हंगामा करने के आरोप का दोषी नहीं पाया गया, जिसके बाद ही वह पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में इंग्लैंड टीम से जुड़े. 
हालांकि, पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने अभी तक टीम नहीं चुनी है और स्टोक्स मैच अभ्यास भी नहीं कर पाए हैं, लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन ने इशारा दिया कि वह लाइन-अप में शामिल होंगे.
मॉर्गन ने कहा, ‘वह अच्छे फॉर्म में दिखते हैं, जब से वह जुड़े हैं, तब से मैदान पर काफी अभ्यास कर रहे हैं और यह देखना शानदार है. यह लंबे समय में उनका पहला मैच होगा.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features