वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव में स्थानीय भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में आज फिर रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 8 मार्च को मतदान होगा।
आज के रोड शो में ज्यादा क्षेत्र मेंं घूमेंगे मोदी
गौरतलब है कि मोदी ने शनिवार को भी वाराणसी में रोड शो किया। उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शहर में रोड शो किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि मोदी आज के रोड शो में ज्यादा क्षेत्र मेंं घूमेंगे तथा स्थानीय प्रत्याशी उनके साथ मौजूद होंंगे। शनिवार मोदी ने अपने मेगा रोड शो के दौरान काशी विश्वनाथ और काल भैरव के मंदिरों में पूजा की। प्रधानमंत्री आज रात वाराणसी में ही रहेंगे और उसके अगले दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features