वाराणसी सहित 3 और जगहों पर गरजेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र और वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम योगी आज यानी (27 मई) सुबह 11ः25 बजे मऊ के जनता इंटर कालेज के सामने स्थित मैदान में आयोजित घोसी लोस की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः35 बजे गाजीपुर के महादेवा मंदिर के सामने बैजलपुर, और दोपहर 2ः10 बजे राबर्टसगंज में रामलीला मैदान, दुद्धी, सोनभद्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वही शाम 3ः40 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्वोदय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे

कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार (27 मई) को कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री दोपहर 12ः30 बजे उदित नारायण डिग्री कॉलेज, कुशीनगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा बाद में दोपहर 2 बजे लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज मैदान, हल्दीरामपुर, बेल्थरा रोड, बलिया में आयोजित सलेमपुर लोकसभा की जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् शाम को 4 बजे ब्रह्म बाबा मंदिर के पास, गोसांईपुर (पलही पट्टी चौराहे से बाबतपुर रोड की तरफ, बाबतपुर, बलुआ रोड) वाराणसी में आयोजित चंदौली लोकसभा की जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

बलिया के प्रवास पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार (27 मई) को बलिया के प्रवास पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 02:45 बजे बांसडीह, इंटर कॉलेज, बलिया में आयोजित सलेमपुर लोकसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com