विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नई दिल्ली में 24 और 25 सितंबर को मंथन करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार शाम को प्रदेश भाजपा नेताओं की बैठक में प्रचार अभियान कार्यक्रमों, विभिन्न मोर्चों के अभियान और विधानसभाओं में दावेदारों का फीडबैक लेंगे। बड़ी खबर: राज ठाकरे ने दाऊद को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना…
बैठक में टिकटों के वितरण पर भी चर्चा संभव है। कई विधानसभा क्षेत्रों में टिकटों को लेकर मचा सियासी घमासान पार्टी नेतृत्व की चिंता बना हुआ है।भाजपा में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियां तेजी से चल रही है।
25 सितंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले शाह हिमाचल के नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
प्रदेश चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय समेत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित सभी सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे।
पार्टी के चुनाव कार्यक्रमों को ओर तेज करने को लेकर प्रदेश नेतृत्व से सुझाव लिये जाने हैं। पार्टी नेतृत्व आचार संहिता लागू होने से पीएम नरेंद्र मोदी की रैली और एम्स का उद्घाटन करवाने की पैरवी कर सकते हैं। इसके अलावा चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भी मंथन होगा।
केंद्रीय नेतृत्व हर सीट पर कई कई दावेदारों की स्थिति पर भी प्रदेश प्रभारी से अपडेट लेंगे। प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें चुनावों से संबधित विभिन्न विषयों पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार विमर्श होगा।