विराट कोहली के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी का किया ऐलान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं, इसका ऐलान खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है. विराट ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम लोग तीन होने वाले हैं, जनवरी 2021 में आने वाला है.’ साथ ही कोहली और अनुष्का की तस्वीर लगी हुई, जिसमें अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा है.

गौरतलब है कि इस कपल की शादी साल 2017 में इटली के शहर फ्लोरेंस में एक बेहद निजी समारोह में हुई थी. अब 3 साल बाद इनके घर खुशियां आने वाली हैं. अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर मिलते हैं, उनके फैंस और करीबी लोग ‘विरुषका’ को मुबारक बाद दे रहे हैं. हाल में भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिता बने थे, और अब कप्तान कोहली की बारी है. टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने विराट-अनुष्का को बधाई दी है.

https://twitter.com/SDhawan25/status/1298870423288008704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1298870423288008704%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fvirat-kohli-and-anushka-sharma-to-welcome-their-first-child-in-january-2021%2F736040

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ट्विटर के जरिए मुबारकबाद दी है.

https://twitter.com/BCCI/status/1298865458699878400?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1298865458699878400%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fvirat-kohli-and-anushka-sharma-to-welcome-their-first-child-in-january-2021%2F736040

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com