नई दिल्ली: भारतीय टीम को पांच महीने बाद होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले अब कोई वनडे मैच नहीं खेलना है लेकिन कप्तान विराट कोहली इससे चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा कि ज्यादा टी20 मैच खेलने से टीम डैथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी कर सकेगी।

भारत और इंग्लैंड वन-डे सीरीज के नाम दर्ज हुआ अनोखा विश्व रिकॉर्ड
भारतीय टीम कल आखिरी वनडे में पांच रन से हार गई जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड का सफाया करने से चूक गई। अब भारत को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले कोई वनडे मैच नहीं खेलना है।
तीसरे वनडे से पहले भारत और इंग्लैंड, दोनों को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड के हालात के बारे में उन्होंने कहा ,‘ यह समझना जरूरी है कि उन हालात में रन कैसे बनेंगे। आपकी तकनीक पक्की होनी जरूरी है ताकि ऐसे हालात में रन बनाये जा सकें। बल्लेबाजों की ऐशगाह रही श्रृंखला में भारत के सलामी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके लेकिन कप्तान ने शिखर धवन एंड कंपनी का बचाव किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features