LUCKNOW : Samajwadi Party और मुलायम कुनबे में चल रही महाभारत खुलेआम सडकों पर आने के बाद अब Poster war छिड़ चुकी है। जहां एक ओर अमर सिंह को बचाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने अपने ही भाई रामगोपाल की बलि दे दी।
अखिलेश और उनके समर्थक लगतार अमर सिंह को पार्टी से निकालने की मांग की जा रही है। इस उठापटक के बीच अखिलेश के दो समर्थकों ने एक होर्डिंग लगाई है जिसमें अमर सिंह घर तोड़ने वाला बताया है। पोस्टर में लिखा है, ‘मैं अमर सिंह हूं और मैं घर तोड़ने में माहिर हूं। मैं बीजेपी का एजेंट हूं और मेरी पूंछ कभी सीधी नहीं होगी।’Monday को हुई Samajwadi Party की बैठक में भी अखिलेश अमर सिंह को उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद शिवपाल और मुलायम ने अमर सिंह का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है।
हीं।
Mulayam ने तो इतना तक कह दिया था कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया। Amar Singh को उनसे कोई अलग नहीं कर सकता। शिवपाल ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के कई नेता अमर सिंह के पैरों की धूल के बराबर भी न
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features