इस महान खिलाडी ने बनाया सबसे बड़ा रिकार्ड, जो छा गये पूरे…
						
	
		
	April 14, 2017	
	
			
				
					
					
					मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि दो दशक से अधिक लंबे करियर में उनका सबसे पसंदीदा लम्हा 2011 में विश्व कप जीतना है.
देखें- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म का ट्रेलर, मैच फिक्सिंग का भी है जिक्र… एंकर ने जब सबसे यादगदार लम्हें के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘इसे लेकर कोई संदेह नहीं है.. यह विश्व कप फाइनल है. मुझे नहीं लगता कि मेरे जीवन में मेरे लिए इससे बड़ा क्रिकेट लम्हा हो सकता है.’’ तेंदुलकर अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर के लांच के बाद बोल रहे थे.
एंकर ने जब सबसे यादगदार लम्हें के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘इसे लेकर कोई संदेह नहीं है.. यह विश्व कप फाइनल है. मुझे नहीं लगता कि मेरे जीवन में मेरे लिए इससे बड़ा क्रिकेट लम्हा हो सकता है.’’ तेंदुलकर अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर के लांच के बाद बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘दो तीन दिन पहले मैं अपनी बेटी (सारा) के साथ आईपीएल मैच के लिए यात्रा कर रहा था और मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें याद है कि दो अप्रैल (जिस दिन भारत ने विश्व कप जीत) की शाम कैसी थी. उसने कहा बेहतरीन अहसास. हमें वानखेड़े स्टेडियम से होटल पहुंचने में घंटों लग गए.’’
										
									 
				इस महान खिलाडी ने बनाया सबसे बड़ा रिकार्ड जो छा गये पूरे...				2017-04-14
								
								
								
			 
		
		
		
				
				
		
			
			
			
					
		
				
	 
	
 
				
 
 
 
	
Powered by  themekiller.com  anime4online.com   animextoon.com   apk4phone.com  tengag.com  moviekillers.com