भारत में 72वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर वीवो ने अपने फ्रीडम कार्निवल सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आयोजन 7 अगस्त से 9 अगस्त के दौरान वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा रहा है. इस दौरान ग्राहकों को फ्लैश डील्स, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, हॉट डील्स, कूपन्स और लकी ड्रॉ का ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर ब्लूटूथ ईयरफोन भी दिया जा रहा है. इन सब के अलावा 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और 4,050 की वैल्यू के फायदे जियो की ओर से दिए जा रहे हैं. फ्लैश सेल की बात करें तो तीन दिनों की सेल के दौरान Vivo Nex और Vivo V9 स्मार्टफोन्स 1,947 रुपये में उपलब्ध होंगे. इनकी सेल रोजाना 12 बजे दोपहर से फ्लैश सेल के रूप में की जाएगी. हलांकि स्टॉक लिमिटेड होने की पूरी संभावना है. इसलिए एक भी प्रोडक्ट खरीद पाना लक की बात होगी. Nex की कीमत बाजार में 44,990 रुपये और Vivo V9 की कीमत 20,990 रुपये है. एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स की बात करें तो Vivo Y66 8,990 रुपये में, Vivo Y55s 8,490 रुपये में और Vivo Y69 9,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. वीवो के बाकी स्मार्टफोन्स जैसे V9 Youth, Y83 और Y71 भी सेल में ऑफर्स के साथ मौजूद हैं. साथ ही फ्लैश सेल के तहत Vivo के XE100 ईयरफोन, Vivo USB केबल और XE680 ईयरफोन 72 रुपये में सेल के तीनों दिन उपलब्ध होंगे. हालांकि समय 12 बजे ही है.

वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल: 45 हजार का स्मार्टफोन कल मिलेगा 2 हजार में

भारत में 72वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर वीवो ने अपने फ्रीडम कार्निवल सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आयोजन 7 अगस्त से 9 अगस्त के दौरान वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा रहा है. इस दौरान ग्राहकों को फ्लैश डील्स, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, हॉट डील्स, कूपन्स और लकी ड्रॉ का ऑफर दिया जा रहा है.भारत में 72वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर वीवो ने अपने फ्रीडम कार्निवल सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आयोजन 7 अगस्त से 9 अगस्त के दौरान वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा रहा है. इस दौरान ग्राहकों को फ्लैश डील्स, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, हॉट डील्स, कूपन्स और लकी ड्रॉ का ऑफर दिया जा रहा है.  इसके अलावा ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर ब्लूटूथ ईयरफोन भी दिया जा रहा है. इन सब के अलावा 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और 4,050 की वैल्यू के फायदे जियो की ओर से दिए जा रहे हैं.  फ्लैश सेल की बात करें तो तीन दिनों की सेल के दौरान Vivo Nex और Vivo V9 स्मार्टफोन्स 1,947 रुपये में उपलब्ध होंगे. इनकी सेल रोजाना 12 बजे दोपहर से फ्लैश सेल के रूप में की जाएगी. हलांकि स्टॉक लिमिटेड होने की पूरी संभावना है. इसलिए एक भी प्रोडक्ट खरीद पाना लक की बात होगी. Nex की कीमत बाजार में 44,990 रुपये और Vivo V9 की कीमत 20,990 रुपये है.  एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स की बात करें तो Vivo Y66 8,990 रुपये में, Vivo Y55s 8,490 रुपये में और  Vivo Y69 9,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. वीवो के बाकी स्मार्टफोन्स जैसे V9 Youth, Y83 और Y71 भी सेल में ऑफर्स के साथ मौजूद हैं.  साथ ही फ्लैश सेल के तहत Vivo के XE100 ईयरफोन, Vivo USB केबल और XE680 ईयरफोन 72 रुपये में सेल के तीनों दिन उपलब्ध होंगे. हालांकि समय 12 बजे ही है.

इसके अलावा ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर ब्लूटूथ ईयरफोन भी दिया जा रहा है. इन सब के अलावा 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और 4,050 की वैल्यू के फायदे जियो की ओर से दिए जा रहे हैं.

फ्लैश सेल की बात करें तो तीन दिनों की सेल के दौरान Vivo Nex और Vivo V9 स्मार्टफोन्स 1,947 रुपये में उपलब्ध होंगे. इनकी सेल रोजाना 12 बजे दोपहर से फ्लैश सेल के रूप में की जाएगी. हलांकि स्टॉक लिमिटेड होने की पूरी संभावना है. इसलिए एक भी प्रोडक्ट खरीद पाना लक की बात होगी. Nex की कीमत बाजार में 44,990 रुपये और Vivo V9 की कीमत 20,990 रुपये है.

एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स की बात करें तो Vivo Y66 8,990 रुपये में, Vivo Y55s 8,490 रुपये में और  Vivo Y69 9,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. वीवो के बाकी स्मार्टफोन्स जैसे V9 Youth, Y83 और Y71 भी सेल में ऑफर्स के साथ मौजूद हैं.

साथ ही फ्लैश सेल के तहत Vivo के XE100 ईयरफोन, Vivo USB केबल और XE680 ईयरफोन 72 रुपये में सेल के तीनों दिन उपलब्ध होंगे. हालांकि समय 12 बजे ही है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com