अलीगंज इलाके में केन्द्रीय विद्यालय के पास बच्चों का इंतजार कर रहे वैन चालक की वैन पर भारी भरकम पेड़ की डाल गिर गयी। हादसे में वैन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी। वैन पर पेंड गिरने से चालक की दबकर मौत मडिय़ांव के प्रीती नगर निवासी 45 वर्षीय बृजमोहन की पांच स्कूली वैन है जो कि कई स्कूलो में अटैच है। खुद बृजमोहन भी एक वैन चलता था। बुधवार दोपहर वह अलीगंज स्थित केंद्रीय विद्यालय के बाहर वैन में बैठकर बच्चों के आने का इंतजार कर रखा था। इस बीच तेज बारिश व हवा के चलते कई वर्ष पुराना सेमर के पेड़ की एक भारी भरकम डाल टूट कर वैन की छत पर गिर गयी। डाले के वैन की छत पर गिरते ही छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और बृजमोहन दब गया। डाले के वैन पर गिरते ही वहां मौजूद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने वैन के अंदर फंसे बृजमोहन को निकालने की बहुत कोशिश की पर कोई कुछ नहीं कर सका। कुछ ही देर में वैन के अंदर घायल बृजमोहन में दम तोड़ दिया। पेड की डाल की चपेट में ताड़ीखाना निवासी छोटक्के का चाट का ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत की बात यह रही कि उस वक्त छोटक्के ठेल से कुछ दूरी पर खड़ा था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर अलीगंज पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने किसी तरह वैन की छत पर गिरी डाल को हटवा कर चालक के शव को बाहर निकला। हादसे की खबर पाकर बृजमोहन के परिवार में कोहराम मच गया। अभिभावकों में दिखा आक्रोश केन्द्रीय विद्यालय के पास हुई इस घटना को लेकर अभिभावकों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि स्कूल के पास कई ऐसे पेड़ है जो कई साल पुराने हैं और काफी कमजोर हो चुके हैं। उन लोगों का कहा है कि अगर यह हादस स्कूल की छुट्टïी के वक्त हुआ होता कई कई बच्चों को चोट लग सकती थी।