बेंगलुरु: वोटर्स को लुभाने के लिए कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज ने होसकोटे में हिंदी फिल्म नागिन की लोकप्रिय धुन पर जमकर डांस किया किया और उनके डांस का यह विडियो वायरल हो गया है।

नागराज अपने समर्थकों के साथ होसकोटे के काटीगेनहल्ली गांव में मंगलवार की शाम को गए हुए थे जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांगे जो चिकबल्लापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री के काफिले के साथ चल रहे संगीत बैंड ने लोकप्रिय नागिन धुन बजानी शुरू कर दी। 1954 की एक फिल्म के एक गाने मन डोले मेरा तन डोले की यह धुन थी और इससे प्रभावित होकर नागराज भी वहां नागिन डांस करने लगे।
जल्द ही उनके समर्थक भी उनके साथ नृत्य करने लगे और उन लोगों ने करीब दस मिनट तक डांस किया। डांस का विडियो वायरल हो गया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री ने अपनी नृत्य कला का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन किया है। वह धार्मिक कार्यक्रम होसकोटे के दौरान भी डांस कर चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features