लखनऊ , 28 सितम्बर ।उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक व्यापारी नेता उसकी पत्नी व दो बच्चों की बड़ी ही निर्मम घटना से हत्या कर दी गयी। घर में लूटपाट भी की गयी है। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे शायद रंजिश के चलते की गयी है। बरेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इज्जतनगर के वीरसवारकर इलाके में प्रापर्टी डीलर व व्यापारी नेता नरेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह उसके बच्चों को लेन के लिए स्कूली वैन पहुंची।

आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। ड्राइवर ने मैन गेट पर जाकर देखा तो वहां ताला बंद था। ड्राइवर ने खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे के अंदर नरेश, उसकी पत्नी शिखा, बेटे शुभ व बेटी आस्था का खून से लथपथ शव पड़ा था। यह मंजर देख ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर होते ही आसपास के लोग मदद के लिए जमा हो गये। व्यापारी नेता व उसके पूरे परिवार की हत्या की की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी व फारेंसिक की टीम भी पहुंच गयी। पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि सभी की धारदार हथियार से हत्या की गयी थी। घर में रखी आलमारी टूटी थी। सारा सामान बिखरा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि लूटपाट के दौरान पूरे परिवार की हत्या की गयी है। छानबीन के बाद पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि प्रापर्टी डीलर व उसके परिवार की हत्या क्यों की गयी है। पुलिस
लूटपाट के साथ ही रंजिश की बात को लेकर भी छानबीन कर रही है।
लूटपाट के साथ ही रंजिश की बात को लेकर भी छानबीन कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features