ज्यादातर व्रत में आलू से बनी हुई चीजों का खाने में सेवन करते है अगर आप आलू की बनी हुई चीजों को खाकर बोर हो गए हो तो हम आपको बताएंगे एक ऐसी खीर के बारे में जिसको आप व्रत में खाकर खीर का मजा ले सकते है. तो आज हम आपको सेब से बनी हुई खीर के बारे में बताएँगे, सेब की खीर बनाने के लिए सबसे पहले ये सामग्री तैयार रखे 500 ग्राम सेब, दूध एक लीटर,100 ग्राम चीनी,काजू, किशमिश, पिस्ता और मेवा साथ ही इलायची 3 से 4 और आधा चम्मच बेकिंग सोडा.इस दिवाली बच्चो के लिए बनाइये स्पेशल लेमन बार्स
अब खीर को बनाने के लिए सबसे पहले सेब को अच्छी तरह धोले और सेब के बीजो को निकाल दे और सेब को अच्छी तरह किस ले, इसके बाद एक गहरे बर्तन में दूध को तब तक उबाले जब तक कि वो गाढ़ा न हो जाये फिर दूध के गाढ़े होने के बाद दूध में बेकिंग सोडा डालें और फिर किसा हुआ सेब डालकर एक बार फिर से थोड़ी देर के लिए पकाये.
इसके बाद खीर थोड़ी गाढ़ी हो जाएगी गाढ़ी होने पर उसमे चीनी डालें और साथ ही कटे हुए मेवे मिला दे और करीब 2 से 3 मिनट तक चलाते हुए पकाये. इसके बाद कुटी हुई इलायची डालें और गैस को बंद कर दें. अब आपकी खीर बनकर तैयार है, आप ठंडा होने पर इसका सेवन करे.