Breaking News

शराब घोटाले के पैसे के संबंध में आज कोर्ट में खुलासा…

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली और देशवासियों के लिए संदेश लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल बुधवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आईं। सुनीता ने बताया कि ईडी हिरासत में होने के बाद भी केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए फिक्रमंद हैं। सीएम का संदेश है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सभी के बीच है। आंखें बंद करो, मुझे अपने आसपास महसूस करोगे। सुनीता ने कहा कि मुख्यमंत्री को डायबिटीज है। शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा है। फिर भी उनका निश्चय मजबूत है।

सुनीता मंगलवार शाम केजरीवाल से मिलने ईडी कार्यालय गईं थीं। इस दौरान केजरीवाल ने उन्हें संदेश दिया। इसे मीडिया से साझा करते हुए सुनीता ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों के पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान किया जाए। जनता बताए कि क्या उन्होंने गलत किया। लोगों की समस्याओं का समाधान तो होना ही चाहिए। इस बात पर भी केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया। क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं। क्या ये चाहते हैं कि लोग अपनी समस्याओं से जूझते रहें। इस बात से केजरीवाल को बेहद पीड़ा हुई है।

शराब घोटाले के पैसे के संबंध में आज कोर्ट में खुलासा
सुनीता के अनुसार, केजरीवाल ने एक बात और कही कि तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ईडी ने दो साल में 250 से ज्यादा रेड की हैं। वे इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। ईडी ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के यहां भी रेड डाली पर पैसा नहीं मिला। ईडी ने हमारे घर भी रेड डाली, जिसमें उन्हें मात्र 73,000 रुपये मिले, इसलिए यह सवाल उठता है कि फिर इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है। केजरीवाल इस बात का खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। वे पूरे देश को सबूत के साथ सच बताएंगे कि इस घोटाले का पैसा कहां है। सुनीता ने देशवासियों से हाथ जोड़कर कहा कि केजरीवाल बहुत सच्चे, देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं। आप सभी उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करें।

‘आंखें बंद करो’ मीम करते रहे ट्रेंड
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल बुधवार को सोशल मीडिया पर छाई रहीं। उनकी प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो को लोगों ने काट-काटकर इतने मीम बनाए कि हर जगह ‘आंखें बंद करो’ वाला बयान नजर आया। एक यूजर ने लिखा कि दिन में सोने की कोशिश कर रहा था, सुनीता केजरीवाल की वजह से नींद नहीं आई और आंख बंद ही नहीं हुई। वहीं, अन्य यूजर ने एक्स पर मीम शेयर किया, जिसमें सवाल किया गया कि भाभी जी, पिछले पंद्रह मिनट से आंखें बंद कर रखी हैं, लेकिन केजरीवाल नहीं दिख रहे। आप झूठ बोल रही हैं क्या। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब आत्मा को लाने के लिए दसवां समन भेजना पड़ेगा। इसी तरह के सैकड़ों मीम व हजारों प्रतिक्रियाओं में दिनभर सुनीता की चर्चा होती रही।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com