बड़ी खबर: देश के इस राज्य में सबसे बड़ी आफत ने दी दस्तक
शादी के लिए लड़के वालों ने ढाई लाख रुपये दहेज के नाम पर ले लिया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। पीडि़त युवती ने इस संबंध में आरोपी युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। एसओ ठाकुरगंज ने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। युवती की पहचान कुछ समय पहले उत्तराखण्ड निवासी जीम संचालक योगेश से हुई। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। योगेश ने युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए युवती से शारीरिक संबंध भी बनाये। कुछ दिन तक तो सब कुछ सामान्य चलत रहा। इसके बाद युवती ने जब योगेश से शादी की बात कही तो वह इधर-उधर की बात कहकर टालने लगा। इस बीच दोनों के संबंध के बारे में उनके परिवार वालों को पता चल गया। युवती के परिवार वालों ने योगेश से शादी के लिए कहा। इसके बाद योगेश व उसके परिवार के लोग युवती से शादी के लिए राची हो गये। शादी की कुछ रस्में भी हो गयी और शादी के कार्ड भी छप गये। इस बीच योगेश व उसके परिवार वालों ने दहेज के नाम पर युवती के घरवालों से ढाई लाख रुपये ले लिये। युवती के परिवार वालों ने भी बिना सोचे समझे उन लोगों को रुपये दे दिये। रुपये मिलने के बाद योगेश व उसके परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया। इस मामले में पीडि़त युवती ने ठाकुरगंज पुलिस से सम्पर्क। उसने अपनी पूरी बात पुलिस को बतायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओ ठाकुरगंज ने युवती को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। गुरुवार को पीडि़त युवती ने योगेश व उसके माता-पिता के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।