एक पति ने शादी के दिन पत्नी का रेप किया. शादी के सेलिब्रेशन से कुछ ही फीट की दूरी पर टॉयलेट में ले जाकर पति ने ऐसा सेक्शुअल एक्ट किया जो पत्नी नहीं चाहती थी. यह मामला है ब्रिटेन की एलिजाबेथ की. ब्रिटेन के एक टीवी चैनल ने 10 रेप विक्टिम की कहानी को डॉक्युमेंट्री में दिखाने का फैसला किया है. इसमें एलिजाबेथ की कहानी भी शामिल है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
एलिजाबेथ ने कहा है- ”मुझे उम्मीद थी कि वह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा. अब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो सोचती हूं कि मैं चिल्लाई क्यों नहीं? ऐसा मैं नहीं कर सकती थी. मेरे परिवार वाले और दोस्त दूसरी तरफ शैंपेन पी रहे थे.” रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 27 सालों तक पति ने महिला के साथ रेप या यौन हिंसा जारी रखी. महिला ने कहा- सिर्फ जब मैं प्रेग्नेंट थी, उसने ऐसा नहीं किया. हमारे दो बच्चे हैं. मैं सोचती हूं कि मेरे 6 बच्चे होते तो मुझे उससे बचने का और समय मिलता.
पति महिला के साथ घर में जो भी करता था, बाहरी दुनिया के लोगों के लिए दोनों परफेक्ट कपल थे. महिला ने कहा- वह बहुत अच्छा पिता था. हमने साथ दुनिया घूमी और एडवेंचर किया. दोस्त हमारे रिश्ते को लेकर जलते थे. लेकिन असल में एलिजाबेथ एक सेक्स स्लेव से थोड़ी अलग जिंदगी जी रही थी.
शादी से पहले महिला जानती थी कि उसके पति का सेक्शुअल टेस्ट थोड़ा अलग है. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि वह वॉयलेंट हो जाएगा. महिला के मुताबिक, शादी के दिन टॉयलेट में पति ने जो किया वह क्रूर व्यवहार था और काफी दर्द हुआ. महिला ने कहा- यह सामान्य नहीं था. उसने कभी किस नहीं किया. इसमें कुछ भी प्यारा नहीं था. बस वह जो चाहता था, करता था. मैं बस पड़ी रहती थी.
इस दौरान महिला की तबीयत भी खराब हुई और उसके कई ऑपरेशन करने पड़े. लेकिन उसने इस बात को किसी को नहीं बताया. शादी के शुरुआती दिनों में पति जो कर रहा था वह गैर कानूनी नहीं था. लेकिन 1991 में ब्रिटेन में ऐसा कानून बना जिससे शादी के बाद भी रेप का मामला बन सकता था. हालांकि, महिला ने कभी पुलिस के पास जाने के बारे में नहीं सोचा.
महिला ने कहा कि पहले वह नहीं सोच पा रही थी कि पुलिस के पास जाएगी तो कैसे होगा… स्कूल में लोग उसके बच्चे को कहेंगे कि तुम्हारा पिता रेपिस्ट है… वह यह बात नहीं सोचने को तैयार नहीं थी कि उसके बच्चे रेप से हुए हैं…. हालांकि, महिला को यह भी पता चला था कि पति उसे ड्रग देता है और अचेत अवस्था में भी उसके साथ रेप करता है. पति वीडियो भी बनाया करता था. महिला को डर लगता था कि पति उसे मार सकता है. तब उसने पति को कहा था- वह ऐसे नहीं रह सकती.
27 सालों तक महिला उस पति के साथ रही, आखिरकार पति ने खुद ही अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. महिला ने कहा- “मुझे एक राहत महसूस हुई. आखिरकार यह खत्म हुआ.” महिला ने अब क्यों इसे सार्वजनिक करने का फैसला किया- एलिजाबेथ ने कहा- क्योंकि मैं इस टॉक्सिक सीक्रेट को और अधिक अपने पास नहीं रखना चाहती हूं. मैं जानती हूं कि और भी महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है. महिला की पूरी कहानी ब्रिटेन के चैनल 5 पर दिखाई जाएगी.