शारजाह से भारत आ रहे IndiGo विमान में यात्री की मौत, पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पाकिस्तान के कराची शहर में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण यह आपात लैंडिंग हुई। दुर्भाग्य से उसे बचाया नहीं जा सका। एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इंडिगो की 6E 1412 फ्लाइट शारजाह से लखनऊ आ रही थी।

इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि यात्री की तबीयत खराब होने के बाद विमान को कराची की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। एयरलाइंस ने यात्री के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, एक भारतीय एयर एम्बुलेंस ने ईंधन भरने के लिए इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की थी। खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

इससे पहले पिछले साल रियाद से दिल्ली आ रही गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमर्जेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। हालांकि, जिस यात्री की तबीयत खराब होने से फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी, उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com