शाहरुख खान की ही तरह इन बाॅलीवुड स्टार्स ने भी की है टीवी से शुरुआत
#tosnews
लोग बाॅलीवुड स्टार बनने के बाद जितना नाम और शोहरत कमाते हैं, स्टार बनने के पीछे उतनी ही मेहनत और गुमनामी भी झेलनी पड़ती है। बता दें इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने स्टार बनने से पहले कड़ी मेहनत की व छोटे-मोटे टीवी सीरियलों में अभिनय किया पर आज फिल्म जगत का जाना माना नाम हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारों के बारे में जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की। #tosnews
शाहरुख खान #tosnews
शाहरुख खान इस वक्त बाॅलीवुड की शान हैं पर क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। एक्टर ने 90s के टीवी सीरीयल फौजी और सर्कस में अहम भूमिका निभाई थी। ये दोनों ही धारावाहिक दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होते थे। शाहरुख ने 3 सालों तक टीवी में काम किया फिर उन्हें फिल्म दीवाना में दिव्या भारती व ऋषि कपूर के अपोजिट डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद शाहरुख ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा व सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। #tosnews
इरफान खान #tosnews
दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने इंडस्ट्री को पिछले साल अप्रैल में अलविदा कहा था पर उनकी बेहतरीन अदायगी हमेशा हमे उनकी याद दिलाती रहेगी। इरफान ने भी टीवी शोज से अपने करियर की शुरुआत की थी। इरफान टीवी सीरियल चाणक्य, चंद्रकांता और भारत एक खोज जैसे दूरदर्शन शोज में नजर आए हैं। पहली बार इरफान खान 1990 में सलाम बाॅम्बे में दिखे थे। #tosnews
सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से ही की थी। एक्टर ने एकता कपूर के सीरियल किस देश में है मेरा दिल और पवित्र रिश्ता जैसे डेली सोप से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्हें अपनी पहली फिल्म काए पो छे साल 2013 में आफर हुई थी। इस फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत उन्होंने बाॅलीवुड में बैक टू बैक कई हिट फिल्में दीं पर 2020 में वे अपने घर पर पंखे से लटके मिले थे। हालांकि उन्होंने अपने पीछे कोई सोसाइड नोट नहीं छोड़ा। #tosnews
आयुष्मान खुराना #tosnews
आयुष्मान खुराना ने भी अपने शुरुआती दौर में टीवी का सहारा लिया था। आयुष्मान रोडीज 2 में नजर आए थे। इसके बाद वो एमटीवी चैनल पर वीजे बन गए। वहीं साल 2002 में वो वी चैनल के पाॅप स्टार्स शो में दिखे थे। हालांकि जाॅन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आयुष्मान ने बाॅलीवुड में अपनी पहली फिल्म की जिसका नाम विक्की डोनर था। इस फिल्म में आयुष्मान ने स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी। बता दें कि ये मूवी साल 2012 में रिलीज हुई थी। #tosnews
यामी गौतम #tosnews
एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। एक्ट्रेस डेली सोप चांद के पार चलो और ये प्यार न होगा कम में दिखी थीं। इसके बाद एक्ट्रेस को बाॅलीवुड फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के साथ साल 2012 में डेब्यू करने का मौका मिला। #tosnews
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features