शाहरुख खान को देखने को लेकर हुई भगदड़ में एक शख्स की जान चली गई है। घटना पर शाहरुख खान का बयान आया है। शाहरुख के अनुसार ये दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्टेशन पर मरने वाला इंसान मेरे करीबी का रिश्तेदार है। तो जाहिर है मेरा भी रिश्तेदार जैसा ही था। उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने हुई है। उनकी मौत का कारण रईस की टीम नहीं है।

खुशखबरी: रिलायंस जियो के बाद अब अंबानी देंगे 1500 रुपए में 15000 का मोबाइल
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए सोमवार को मुंबई से दिल्ली के लिए निकले थे। उनके साथ अभिनेत्री सनी लियोनी भी थीं। इस दौरान ट्रेन जब बड़ोदरा स्टेशन पहुंची तो वहां उनके फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा और वे बेकाबू हो गए।
इस विदेशी लड़की ने जब सुनाया भारत का राष्ट्रगान, तब दिल से निकला ‘जय हिंद’…
न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, बेकाबू भीड़ के चलते एक की मौत हो गई, वहीं दो पुलिस वाले घायल हो गए हैं। प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान हुई मौत पर शाहरुख खान ने चुप्पी तोड़ी है। शाहरुख ने कहा है कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमारे सहयोगी के रिश्तेदार की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। किंग खान ने ये भी कहा कि हमारे जाने के बाद उनकी मौत हुई
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features