बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर 37 साल के हो गए हैं। 25 फरवरी 1981 को जन्मे शाहिद अपना जन्मदिन मनाने के लिए फिल्म की शूटिंग खत्म करके मुंबई लौटे थे लेकिन इस दौरान श्रीदेवी की मौत के बाद उन्होंने कुछ ऐसा मैसेज किया जो किसी के भी दिल को छू लेगा।
शाहिद कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘शुभकामनाएं देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं लेकिन आज का दिन श्रीदेवी को याद करने का दिन है। वह हमारी जिंदगी में एक जादू की तरह आईं जिन्हें हम हमेशा याद रखेंगे। हमारा सारा प्यार उनके लिए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ गौरतलब है कि शाहिद कपूर इन दिनों ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी शनिवार रात अचानक इस दुनिया से रुख्सत हो गईं और अपनी मौत से तमाम लोगों को सदमा दे गईं। श्रीदेवी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ दुबई गई हुईं थीं।
शादी समारोह में शिरकत करने के बाद परिवार के कई सदस्य वापस आ गए थे। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी मुंबई लौट चुके थे लेकिन शनिवार को वह श्रीदेवी के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर फिर से दुबई पहुंचे थे।
दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने कपूर परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शनिवार शाम को रुपहले पर्दे की ये खूबसूरत अदाकारा अपने पति के साथ ड्रीम डिनर डेट पर जाने की तैयारी कर रही थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features