शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का केबीसी 17

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रिलयिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का आगाज हो गया है। सोमवार को केबीसी 17 का पहला एपिसोड टीवी से लेकर ओटीटी तक टेलीकास्ट किया गया। ग्रैंड प्रीमियर और नए अंदाज में बिग बी की अगुवाई में कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई।

शो के पहले एपिसोड में बतौर कंटेस्टेंट मानवप्रीत सिंह नजर आए, जिसने 50 लाख रुपये का एक सवाल पूछा गया। इसका जवाब मानवप्रीत के पास नहीं था। आइए जानते हैं कि अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठे इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट से कौन सा सवाल पूछा था।

50 लाख का सवाल
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में मानवप्रीत सिंह ने अमिताभ बच्चन के सवालों को जवाब देने का जज्बा दिखाया। हॉट सीट पर बैठकर उनकी शुरुआत शानदार रही। 25 लाख का के सवाल का जवाब उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल करके दिया।
लेकिन असली पेंच एपिसोड के 14वें और 50 लाख के सवाल पर फंस गया, जिसका मानवप्रीत सिंह के पास नहीं था। गौर किया केबीसी 17 के उस सवाल की तरफ तो वह ये था-

रवींद्रनाथ टैगोर ने अपना कविता संग्रह पूरबी किस दक्षिण अमेरिकी लेखक को समर्पित किया था? इस सवाल का जवाब देने के लिए मानवप्रीत के पास चार विकल्प थे, जो इस प्रकार हैं-

(A) गैब्रिएल मिस्ट्रल

(B) विक्टोरिया ओकैम्पो

(C) मारिया लुइसा बोम्बल

(D) टेरेसा डे ला पारा

आलम ये रहा कि कंटेस्टेंट इन चारों में से सही विकल्प का चुनाव नहीं कर पाए और शो को क्विट कर दिया। इसके साथ वह 25 लाख की धनराशि जीतकर बाहर हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस 50 लाख के सवाल का सही जवाब ऑप्शन B- विक्टोरिया ओकैम्पो था।

केबीसी के 25 साल पूरे
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति शो इस बार सिल्वर जुबली का जश्न मना रहा है। साल 2000 में इस रियलिटी शो का आगाज हुआ था। 25 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने जेन-जी स्टाइल में इस बार केबीसी 17 की शुरुआत की और बताया कि इस बार का सीजन पहले से अधिक रोमांचक रहेगा। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को आप टीवी चैनल सोनी टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com