 
इस कार्यक्रम में उनकी भूमिका सिर्फ एक सेलेब्रिटी तक सीमित नहीं थी। वह इस आयोजन का हिस्सा थीं। पूजा की सभी रस्मों को उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूरा किया था। ‘सिंदूर खेला’ की रश्म के दौरान उन्होंने पति बोनी कपूर का नाम अपनी पीठ पर सिंदूर से लिखा था।
शनिवार देर रात दुबई में उनकी अकस्मात मौत से नवाबों के इस शहर की श्रीदेवी के साथ दोबारा दुर्गा पूजा मनाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई। लखनऊ से विदा होते वक्त उन्होंने इस आयोजन को अपने जीवन का पहला अनुभव बताया था और दोबारा शामिल होने की इच्छा जताई थी।
गौरतलब है कि दुबई में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गई मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की शनिवार देर रात कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। 2013 में पद्मश्री सम्मान से नवाजी गई श्रीदेवी अपने पीछे जाह्वी, खुशी और पति बोनी कपूर को छोड़ गईं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					