कोलकाता: इस साल अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछना शुरू हो गई है. इसी बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है. दोनों शख्सियतों की ये मुलाकात मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के आवास पर हुई है.
पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. फिलहाल मोहन भागवत की ओर से इस बैठक को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कि सदस्यता ले सकते हैं. बता दें कि अक्तूबर 2019 में भी मोहन भागवत और मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात हुई थी.
संघ प्रमुख मोहन भागवत से हुई मुलाकात को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि इस मुलाकात को लेकर कोई कयास न लगाएं. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि भागवत के साथ उनका आध्यात्मिक जुड़ाव है. चक्रवर्ती ने कहा कि बीते दिनों वो उनसे लखनऊ में मिले थे और तब उन्होंने उनसे मुंबई में घर पर आने के लिए कहा था. बता दें कि मिथुन ने इन अटकलों को भी सिरे से नकार दिया है कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features