संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज हो चुकी है और फैंस ने उनकी बायोपिक को खूब पसंद भी किया. लेकिन इस बायोपिक में एक बात जो सबको खल रही थी वो ये कि इसमें संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त का जिक्र नहीं किया गया है.
‘संजू’ की रिलीज के इतने वक्त बाद पहली बार त्रिशाला का रिएक्शन सामने आया है . हालांकि उनका ये रिएक्शन संजय दत्त की बायोपिक को लेकर नहीं बल्कि अपने पिता के साथ उनके रिश्तों को लेकर है.
इन दिनों इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के सवालों का जवाब त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी के जरिए दिए हैं. इसमें कुछ जवाब तो काफी संजीदा हैं लेकिन कुछ जवाबों में त्रिशाला का ह्यूमर जबरदस्त का दिखा है.
अपनी पहली ही स्टोरी में उन्होंने बताया कि वो संजय दत्त की बेटी हैं या बाबा की? इसके जवाब में उन्होंने लिखा ‘बाबा की’.
वहीं आगे एक सवाल में जब उनसे पूछा गया कि संजय दत्त की बेटी होना उनके लिए कैसा अनुभव है? इसके जवाब में उन्होने लिखा कि वो एक आम पिता जैसे पिता हैं. जब मैं उनके साथ होती हूं तो एक पिता के साथ होने के अनुभव होता है न कि स्टार.
अगले ही जवाब में जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अपने पिता की तरह बैड एज हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा हां. कुछ चीजों में. इसके बाद एक ऐसा सवाल आया जिससे वो इमोशनल हो गईं.
एक फैन पूछा कि पेरेंट्स के साथ रहना कैसा होता है? इसके जवाब में त्रिषाला ने कहा कि मैं कभी अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रही इसलिए कह नहीं सकती कि कैसा अनुभव होता है. वैसे में कुछ वक्त उनके साथ रही हूं लेकिन उस वक्त मैं बहुत छोटी थी इसलिए मुझे बहुत कुछ याद नहीं है.
वहीं जब त्रिशाला से पूछा गया कि संजय दत्त की कौनसी फिल्म उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है तो उन्होंने फिल्म कांटे को चुना. बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. ऋचा की मौत के बाद से ही त्रिशाला अपने नाना-नानी के पास रही. इस समय वो न्यूयॉर्क में रहती हैं.