उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज यानी 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। आज सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है।
अपना वोट डालने ज़रूर जाएंः अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहाँ के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं। करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!”
इन सीटों पर हो रहा मतदान
आज यानी 20 नवंबर को अंबेडकरनगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर के मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग हो रही है। इन सभी सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर हैं। 34 लाख से अधिक वोटर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features