संसद के मानसून सत्र का आज दसवां दिन है। राज्यसभा में असम एनआरसी मुद्दे पर लगातार हंगामे के चलते सदन को कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इससे पहले भी कई सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इस मुद्दे पर आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एनआरसी विवाद पर जवाब देना था। मंगलवार को एनआरसी के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। वहीं लोकसभा में भी इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ था।
लाइव अपडेट्स…
-लगातार हंगामे के चलते सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।
– लोकसभा की कार्यवाही भी को 2.05 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
– एनआरसी के मुद्दे पर हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। सभापति ने कहा कि कार्यवाही शुरू होने पर NRC के मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीते दिन हुई चर्चा का जवाब देंगे।
– राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री से जेडीयू सांसद हरिवंश ने सरकार की उड़ान योजना के बारे में पूछा। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि हम योजना को लागू करने में जुटे हुए हैं। राज्यों में कई वजहों से हेलीपेड नहीं बन पाए हैं। हिमाचल में हेलिकॉप्टर सेवा के सवाल पर सुरेश प्रभु ने बताया कि जल्द ही देवभूमि में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
– लोकसभा में भाजपा सांसद उदितराज ने नरेला तक मेट्रो लाइन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद आदि शहरों में मेट्रो पहुंच रही है, लेकिन दिल्ली में ही मेट्रो कनेक्टिविटी पूरी नहीं हो रही है।
– लोकसभा में कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि आखिर महंगाई पर सरकार कब लगाम लगाएगी? उन्होंने कहा कि विज्ञापन पर लगातार करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है, लेकिन आम जनता को राहत के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
– विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कहा कि बड़े ही कूटनीतिक परिपक्वता से डोकलाम मुद्दे को सुलझा लिया गया है। विदेश मंत्री प्रधानमंत्री की चीन यात्रा पर सदन के भीतर बयान दे रही हैं
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features