सऊदी अरब कतर को एक द्वीप में बदलने के लिए बना रहा यह योजना

अपने पड़ोसियों को सबक सिखाना हो तो कोई सऊदी अरब से सीखे। आतंकवाद को संरक्षण देने वाले उसके पड़ोसी देश कतर जब अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आया तो सऊदी अरब ने पहले उससे अपने राजनयिक संबंध खत्म किए। अब उसे द्वीप बनाकर दुनिया से अलग-थलग करने की तैयारी में है।

सऊदी अरब साल्वा नहर खुदवाकर एक ओर से जमीन से जुड़े कतर को किसी द्वीप सरीखा कर देगा। 60 किमी लंबी इस नहर का निर्माण तीन माह में शुरू हो जाएगा। इस नहर के निर्माण के लिए पांच विदेशी कंपनियां शामिल हुई हैं। जिसे भी इसका ठेका मिलेगा, उसे एक साल की भीतर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। इस नहर से 295 मीटर लंबे और 33 मी चौड़े जलपोतों का सुचारु आवागमन संभव होगा।

कुवैत ढूंढ़ रहा मध्यस्थ

1981 में गठित खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य कुवैत और ओमान ने कतर के खिलाफ सऊदी अरब एवं उनका सहयोग देने वाले देशों का साथ नहीं दिया। कुवैत चाहता है कि इस मामले में कोई वार्ताकार मध्यस्थता करे और चल रहे तनाव को कम किया जाए। हालांकि इस बीच जो भी प्रयास हुए, वह विफल रहे।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com