क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 45 वां जन्म दिवस मना रहे है. भारत रत्न सचिन हजारों पुरुस्कारों ने नवाजे जा चुके है. सचिन की महानता का कद अब किसी तारीफ का मोहताज़ नहीं है. सौ इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाडी सचिन की टेस्ट शतकों के सफर पर एक नज़र – 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने के बाद सचिन ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सचिन तेंदुलकर ने 4 जनवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट केरियर का अंतिम शतक लगाया था.
सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान भारत के लिए 200 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने 68 अर्ध शतक और 51 शतकों की मदद से 15921 रन बनाए है. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर 2013 को खेला था. इस तरह सचिन तेंदुलकर का टेस्ट कॅरियर 23साल 364 दिन का था और इस सफर में एक दौर आया जब सचिन का बल्ला थामे मैदान में उतरना ही कीर्तिमान होता चला गया.