सागर के मालथोन में एक सड़क दुर्घटना में एक ASI की दर्दनाक मौत हो गई। ASI पर ट्रक चढ़ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सागर के मालथोन में ASI केएस ठाकुर पर ट्रक चढ़ गया। ठाकुर मालथोन थाने में ही पदस्थ हैं। एक ट्रक अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर पर चढ़ गया। ASI ठाकुर ट्रक की चपेट में आए और ट्रक का अगला पहिया उन पर चढ़ गया। ASI ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि ASI ठाकुर का बेटा भी पुलिस में ही है और वो ढाना चौकी में पदस्थ है